अनजान नम्बर से आया कॉल;..मैं आबकारी आयुक्त बोल रहा हूँ, मामला निपटाओ नही तो; जान से जाओगे

0

SALMAN SHAIKH@ Jhabua Live
कल अपने कार्य में लगे हुए आपकारी विभाग के उप निरीक्षक कपिल कुमार मांगोदिया को अचानक आया मोबाइल नंबर पर फोन से मिली धमकी के बाद पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि आबकारी उप निरीक्षक मंगोदिया अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ विभाग के कार्य में लगे हुए थे तभी अचानक उनके नंबर पर 9617101943 नम्बर से फोन आया, उधर से कोई व्यक्ति बोला कि मैं आबकारी आयुक्त ग्वालियर बोल रहा हूं, तुमने ग्राम पंथबोराली के मनोज पिता कन्हैया लाल जायसवाल के विरुद्ध जो प्रकरण दर्ज किया था जो मामला कोर्ट में चल रहा है अब उस मामले को आरोपी के पक्ष में निपटाओ और आरोपी की जमानत करवाओ अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो परिणाम बुरा होगा तुम्हारी नौकरी तो जाएगी तुम्हारे साथ कोई बड़ी वारदात भी की जा सकती है, इस धमकी के बाद उन्हें फिर एक अन्य मोबाइल नंबर 9926402450 से फोन आया उस व्यक्ति नहीं आएगा कि जैसा आयुक्त सामने कहा है वैसा करो नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
इसके बाद उप निरीक्षक मंगोदिया के पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई हो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोनों नंबरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों नंबरों को साइबर सेल भेज धारा 419, 506, 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.