अधिक कमाई का लालच नहीं छोड़ पा रहे व्यापारी; चोरी छिपे सामान बेचते 2 व्यापारी धराये

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का अभी भी कुछ दुकानदार खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। अधिक कमाई के लालच में कुछ दुकानदार खुद के साथ नगरवासियों की जान भी जोखिम में डाल रहे है।
आज शनिवार को 2 व्यापारियों को पुलिस ने दुकान पर सामान बेचते रंगेहाथ पकड़ा। इसमे एक पेटलावद और 1 सातेर का व्यापारी है।
टीआई संजय रावत ने बताया सातेर में व्यापारी राकेश वसुनिया अपनी किराना दुकान पर चोरी छिपे सामान बेच रहा था, वही पेटलावद में झंडा बाजार निवासी जितेन्द्र चाणोदिया अपनी किराना दुकान पर ग्राहकों को दुकान के अंदर बिठाकर सामान दे रहा था, इन दोनों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा। इसके बाद इन दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (बी) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि जिले मे कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है पर इस महामारी को देखकर सुनकर भी लाकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है जिस पर सख्ती करते हुए इस लॉक डाउन में भी दुकान खोलने वालों पर आज फिर पुलिस ने कार्रवाई की है। दो पैसा कमाने के लालच में अपने जिदंगी के साथ साथ दूसरे के जिंदगी और गांव में महामारी को न्योता देने वाले व्यापारियों द्वारा दुकान खोलकर दूसरे के जिदंगी के साथ खिलवाङ किया जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.