सारंगी में चल रहे शिव महापुराण के छठे दिन कथावाचक का पत्रकारों ने सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेंट किया

सारंगी जीवन राठोड 

सारंगी में ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही संगीत मय शिव महापुराण कथा में आज सारंगी नगर के पत्रकार और पेटलावद के पत्रकारों ने कथा पांडाल में पहुंच कर देपालपुर से पधारे शिव महापुराण कथा वाचक पंडित श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी का पुष्प माला से स्वागत कर शाल व श्री फल भेंट कर पंडित जी को उपस्थित पत्रकारों ने प्रसस्ति पत्र भेंट किया , प्रसस्ति पत्र का वाचन पत्रकार सुरेश चन्द्र परिहार द्वारा किया गया। व्यास पीठ से गुरु जी ने सभी पत्रकारों को आशीर्वाद दिया इस अवसर अखिल भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष हरीश राठोड़, मुकेश परमार, प्रकाश पडियार, अर्जुन राठौर, सारंगी नगर के पत्रकार संजय उपाध्याय, सुरेश चन्द्र परिहार, हर्षवर्धन सिंह राठौर,जिवन राठोड़, अमित पाटीदार, राहुल अग्रवाल ने सम्मान किया।

 कथावाचक पंडित जी ने पार्थिव शिवलिंग का भी महत्व बताया कथा पंडाल में ही महिला, पुरुषों, बच्चों ने पार्थिव शिवलिंग बनाए पंडित जी ने विधि विधान से पूजन करवा कर अभिषेक करवाया इस पूजन कार्यक्रम के बाद महा आरती उतारी गई एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया। मंगलवार को शिव महापुराण कथा का समापन होगा आयोजित समिति द्वारा सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा पंडाल पहुंचकर धर्म लाभ लेवे

Comments are closed.