सारंगी जीवन राठोड
देवउठनी ग्यारस पर नगर के राधा कृष्ण मंदिर एवं घरों में तुलसी विवाह का कार्यक्रम हुआ। अग्रवाल समाज ने देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में आयोजित तुलसी विवाह में धर्म क्षेत्र को एक प्रतिमान स्थापित कर दिया शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ सारी रस्म निभाई गई शाम को विवाह संपन्न होने के पश्चात बेटी की तरह माता तुलसी को विदा भी किया गया रविंद्र अग्रवाल एवं परिवार के सदस्यों ने व्रद स्तर पर तुलसी विवाह कार्यक्रम रखा इसके तहत मंगलवार शाम को रविंद्र अग्रवाल के घर से बैंड बाजों ढोल के साथ भगवान को रथ में बिठाकर भगवान शालिग्राम की बारात निकाली गई उसमें समाज के साथ अन्य समाज के महिला और पुरुष शामिल हुए बैंड बाजों की धुन पर पूरे रास्ते पर धार्मिक गीतों पर बारातीयो की तरह महिला, पुरुष, बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे।
