शान ठाकुर पेटलावद
प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पेटलावद में भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर आज गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर हिंदू जागरण मंच एवं सर्व समाज द्वारा पेटलावद में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जहां अतिथि के रूप में नगर परिषद के सफाई मित्रो को आमंत्रित किया गया था जिनके हाथों कार्यालय का शुभारंभ करवाया गया।
भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू ….
17 अप्रैल को प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव पेटलावद में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह-उमंग एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आज पुराना बस स्टैंड पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया एवं प्रभु श्री राम की आरती उतारी गई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

Comments are closed.