बारिश के साथ आंधी-ओलो ने मचाया कोहराम

- Advertisement -

झाबुआ लाईव के लिए झकनावदा से जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट

.कल शाम झकनावदा व उमरकोट सहित आसपास के इलाके के लिए  कल शाम का समय मानो कहर बनकर आया हो..तुफान के साथ तेज बारीश और ओले गिरे ..करीब दौ घंटे तक हुई बारिश हुई जिससे नदी नालो मे पानी आ गया छोटे नाले तो बह निकले ।

.कई पोल गिरे मकान ध्वस्त नुकसान कि आंशका

.तेज बारिश और तुफान से झकनावदा मे पुराने बस स्टेंड पर करीब तीन बिजली के पोल गिर गये..उमरकोट सेमलिया के बीच मे भी करीब आठ खंभे गिरेने कि सुचना है

…बिजली व्यवस्था हुई ठप.

तुफान से  बिजली के पोल गिरने से झकनावदा सहित दौ दर्जन गांवो मे बिजली व्यवस्था ठप हो गई.. कई मकान ध्वस्त हुवे..झकनावदा व आसपास के गांवो मे आंधी तुफान के साथ हुई तेज बारिश के कारण झकनावदा टोल टेक्स के पास बनेी रमणलाल मांडोत कि दुकान के पत्तरे उड जाने के कारण दुकान मे रखा गेहु खराब हो गया वही नमर्दा झाबुआ बैक कि छत पर लगे पिलर टुटे और इंटरनेट  सेवाऐ भी बंद हो गयी  ..बिजोरी और कुभांखेडी मे दौ मकान गिरने कि सुचना  है ॥ IMG-20150514-WA0020

 

 

.