पेटलावद थाना प्रभारी के रूप में निर्भयसिंह भूरिया ने किया पदभार ग्रहण –

0

शान ठाकुर पेटलावद
बुधवार को पुलिस थाना पर थाना प्रभारी के रूप में निर्भय सिंह भूरिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान पुलिस स्टॉफ के द्वारा नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया गया।

‘झाबुआ लाइव’ से चर्चा करते हुए नवागत थाना प्रभारी श्री भूरिया ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, आमजन के सहयोग से पुलिस बेहतरत कार्य करेगी। ओर क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाया जाएगा। गोरतलब है कि कल्याणपुरा में थाना प्रभारी रहते हुए निर्भय सिंह भूरिया ने अपराधो पर अंकुश लगाते हुए कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। वही समाज मे फैली कुरूतियों को दूर के करने को लेकर भी ग्रामीणों को अभियानों से जोड़कर जागरूक किया है। अब पेटलावद थाने की कमान नवागत थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया के हाथों में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.