पहलगाम आतंकी हमले के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है…. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले 26 लोग दिवंगत हुए हैं। आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पहलगाम आतंकी हमले के चलते पूरे देश में अलर्ट जारी है और ऐसे स्थानो पर दबिश दी जा रही है जहां बाहरी ओर संदिग्ध लोग अपनी पहचान छुपाकर डेरा जमाए हुए हैं। वही देश से पाकिस्तानियों को भी वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में पेटलावद में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है। 

सोमवार को अचानक पुलिस प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 08 की अटल बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया और एक-एक घरों पर जाकर घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी ली गई। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि अटल बस्ती में शासन द्वारा जो लोगों को घर प्रदान किए गए हैं उन्हें लोगों ने या तो किराए पर दे दिया है या फिर बेच दिया है। ऐसी स्थिति में बाहरी लोग आकर यहां निवास कर रहे हैं जिनकी पहचान पुलिस से भी छुपाई जाती है और कई संदिग्ध लोग भी यहां आकर निवास करते हैं। मामले में आज तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा अपने पूरे दलबल के साथ अटल बस्ती पहुंचे और एक-एक घर पर जाकर जांच की गई एवं घरों में रहने वाले सभी लोगों के दस्तावेज खंगाले गए। 

तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ओर थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि अटल बस्ती में शासन द्वारा जिन लोगों को घर प्रदान किए गए हैं उनके द्वारा अपने घर को अन्य लोगों को बेच दिया गया है और कई लोगों ने किराए से दे दिया है। पहलगाम में भी एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है ऐसी स्थिति में संदिग्ध लोगों की पहचान करने हेतु दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। अगर कोई बिना जानकारी दिए और पहचान छुपाकर यहां रह रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बिना जानकारी किराए से रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था, वही वार्ड पार्षद ममता गुजरती भी मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.