नगर परिषद C.M.O के खिलाफ सिर्वी समाज में आक्रोश

0

शान ठाकुर, पेटलावद

नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी की लापरवाही के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब अखिल भारतीय क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया से सीएमओ की शिकायत की है और गौरव दिवस के नाम पर मिलने वाली राशि 2 वर्षों से न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।

कैबिनेट मंत्री को सिर्वी समाज द्वारा एक पत्र सोपा गया, जिसमें लिखा गया की शासन के निर्देशानुसार नगर में भव्य उत्सव को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाए। इस संबंध में वर्ष 2022 को तत्कालीन नगर अध्यक्ष व परिषद द्वारा 16 मई 2022 को क्षत्रिय सिर्वी समाज की कुलदेवी श्री आईमाता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जानें की घोषणा की गई थी। 16 मई 2023 एवं 16 मई 2024 को मनायें गये गौरव दिवस का नगर परिषद द्वारा आज दिनांक तक कार्यक्रम का सम्पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। नगर पालिका अधिकारी को मौखिक कई बार वर्तमान पार्षदो द्वारा मिटिंग में भी बोला गया एवं समाज अध्यक्ष के द्वारा मौखिक एवं लिखीत निवेदन किया गया किन्तु आज दिनांक तक दोनो वर्षों का सम्पूर्ण भुगतान नहीं किया गया। दो वर्षों का सम्पूर्ण भुगतान शीघ्र करवाया जाए। अन्यथा क्षत्रिय सिर्वी समाज झाबुआ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। ओर क्षत्रिय सिर्वी समाज नगर परिषद को गौरव दिवस नहीं मनानें दिया जायेगा एवं समाज अपने व्यय से प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनायेगा। 

अखिल भारतीय क्षत्रिय सीरवी समाज के अध्यक्ष बाबूलाल काग ने बताया कि हमने कई बार गौरव दिवस की राशि को लेकर नगर परिषद सीएमओ को अवगत करवाया और उन्हें लिखित में भी आवेदन देकर राशि के भुगतान हेतु कहा गया लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीएमओ द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते आज हमने कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को शिकायती आवेदन सोपा है। इसके पूर्व हमने नगर परिषद अध्यक्ष को भी मामले को लेकर आवेदन दिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.