तेज रफ्तार इको कार ने दो युवकों को रौंदा.. हुई दर्दनाक मौत

शान ठाकुर, पेटलावद 

तेज रफ्तार एक कार ने दो युवकों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई है। घटना पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा की है। जहां रात्रि में एक बड़ा हादसा हुआ है। पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक युवकों के परिजनों के द्वारा पेटलावद पुलिस थाना पर एफआईआर दर्ज करवाते बताया की ग्राम गोपालपुरा रहता हुँ खेती किसानी व मजदुरी करता हूँ कल रात को मैं अपने घर पर था कि तभी वहाँ पर सुनिल पिता वरसिंह डामर निवासी गोपालपुरा का आया और बताया की मैं, गोलु पिता सलिया मैडा और अजय पिता शान्तीलाल डामर तीनो मोईवागेली रोड ग्राम गोपालपुरा में रोड किनारे बैठे थे कि तभी रात करीब 10.00 बजे कल्याणपुरा तरफ से एक सफेद रंग की इको वाहन क्रमांक MP 69 C 1223 का चालक अपने वाहन को तेजगति, लापरवाहीपुर्वक व खतरनाक तरिके से चलाकर लाया और गोलु और अजय को टक्कर मार दी है। फिर सुनिल ने गोलु के पिता सलिया मैडा को बताया फिर हम लोग मोईवागेली रोड पर गये तो देखा की मेरा लडका अजय डामर और गोलु मैडा दोनो रोड किनारे पडे थे मैने उठाकर देखा तो मेरे लडके अजय की मौके पर ही मौत हो गई थी। तब तक वहाँ पर प्रभु पिता लालजी मैडा, अमरसिंह पिता नानुराम मैडा, सुरेश पिता कालु डामर भी आ गये थे फिर हम 108 एंबुलेंस से अजय और गोलु को पेटलावद सरकारी अस्पताल लेकर आए जहाँ पर अजय की मौत हो जाने से उसकी लाश को अस्पताल में रखकर गोलु को ईलाज के लिये झाबुआ ले जा रहे थे कि रात करीब 01.00 बजे रास्ते में गोलु की भी मृत्यु हो जाने से गोलु की लाश को भी पेटलावद सरकारी अस्पताल लेकर आ गये। दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.