डाॅ. सरफराज खान, उमरकोट
कल रात्रि बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। बारिश से किसानों को भी नुकसान हुआ। किसान रतनलाल काग पिता भग्गा काग निवासी पालेडी पंचायत (उमरकोट)की फसल को तहस नहस कर दिया । करीब 3 से 5 बीघा कटी फसल बारिश के पानी के बहाव में निकल गई। जिससे किसान काग को बहुत ज्यादा हानि हुई है । उक्त जानकारी को ग्राम पंचायत के सरपंच एवं मंत्री ने भूअभिलेख विभाग के कर्मचारी को सूचना दी है। आगे की रूप रेखा पालेड़ी हल्का नम्बर 14 के शेख पटवारी की पुष्टि में क्लीयर होगा ।
