उमरकोट पहुंची सांसद अनिता चौहान, स्वागत किया

0

डाॅ. सरफराज खान, उमरकोट

झाबुआ-रतलाम-आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद अनिता नागरसिंह चौहान बुधवार को प्रथम बार उमरकोट ग्राम पंचायत पहुंची। उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। महिला बाल विकास विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत, सोसायटी, महिला शक्ति मंडल आदि के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत उमरकोट की सरपंच निर्मला डामोर, उपसरपंच सपना राठौड़, समाज सेवी जिला कार्यकारणी सदस्य गजराजसिंह डामोर, अनिता नागरसिंह चौहान ने सभी महिलाओं को भाजपा सदस्यता की जानकारी दी। करीब 100 के लगभग ग्रामीणों को सदस्यता अभियान में शामिल किया गया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई भी की। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित छोटी छोटी बैठकों को संबोधित किया। सांसद चौहान ने स्वास्थ्य भारत निरोगी भारत के लिए प्रेरणा दी और संकल्प पत्र पढ़कर शपथ दिलाई। साथ ही कहा स्वास्थ्य, स्वच्छता पर अधिक ध्यान देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.