स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश / Mp में सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 30 जून तक छुटि्टयां घोषित

0

झाबुआ Live Desk
स्कूल शिक्षा विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए मध्यप्रदेश में 30 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित कर दी हैं। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल से अवकाश दिया गया है।
कोरोना वायरस के चलते अब विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी अवकाश का लाभ मिलेगा। इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षक भी अवकाश रहेंगे। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर स्कूल की गतिविधियां ही संचालित हो पाएंगी।
उप सचिव स्कूल शिक्षा प्रमोद सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 4 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किए गए थे। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 23 अप्रैल को पुराने आदेश में संशोधित करप्रदेश के सभी शासकीयऔर प्राइवेट स्कूलों और शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रों और शिक्षकों के लिए 7 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया था। कोरोना को लेकर सचिव, गृह विभाग, भारत सरकार ने 30 मई को नए दिशा निर्देश जारी किए। उसी के आधार पर राज्य सरकार के आदेश आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 अप्रैल के आदेश में संशोधन कर दिया है।अब 30 जून तक किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन को छोड़ नहीं होंगी।
गाइड लाइन की जा रही तैयार-
लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि मानव संशाधन विभाग मंत्रालय की गाइडल लाइन का इंतजार कर रहे है। इसके साथ ही अन्य बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का आंकलन कर एक आर्दश गाइड लाइन तैयार की जाएगी। इसके लिए कार्य जारी है। सभी पक्षों और बच्चों के हित और स्वस्थ का विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद ही सरकारी समेत निजी स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए सरकारी समेत सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑन लाइन क्लास की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.