मजदूरी का माता पिता ने दबाव बनाया तो ट्रेन मे बैठकर पश्चिम बंगाल पहुंच गयी किशोरी ; फिर ….!

0

दाहोद से ” राजेंद्र शर्मा  ( ब्यूरो चीफ ) की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

दाहोद तहसील के उचवाणीया गांव की एक 17 वर्षीय बालिका को उसके माता-पिता द्वारा गुजरात टाइल्स की फैक्ट्री में मजदूरी के लिए भेजने का दबाव बनाने पर माता पिता के दबाव से परेशान होकर 17 वर्षीय बालिका दाहोद से कोई ट्रेन में बैठकर पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर शहर में पहुंच गई जहां मेदनीपुर पुलिस की नजर इस बालिका पर पडते ही बालिका को मेदनीपुर पुलिस ने एक बाल होम में सौंप दिया तत्पश्चात चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से बालिका के पता ठिकाने का मालूम पड़ते ही मेदनीपुर के बाल होम द्वारा दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम का संपर्क करने पर दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम तथा कतवारा पुलिस के संयुक्त प्रयासों से बालिका के माता-पिता की छानबीन करने के बाद कतवारा पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में जाकर बालिका का कबजा लेकर आज सवेरे दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम की ऑफिस मैं बालिका को लाकर उसके माता-पिता से मिलन कराने पर वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखों में हर्ष के आंसू छलक पड़े ।


आज से 8 माह पूर्व दाहोद तहसील के उचवानिया गांव की निवासी 17 वर्षीय बालिका कोकिलाबेन भूरिया को उसके माता-पिता द्वारा गुजरात में टाइल्स फैक्ट्री में मजदूरी के लिए भेजने का दबाव बनाने पर माता पिता के दबाव से परेशान होकर घर से निकल कर दाहोद रेलवे स्टेशन पर आकर कोई ट्रेन में बैठकर पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर शहर में पहुंच गई जहां मेदनीपुर पुलिस की नजर इस बालिका पर पडते ही मेद्नीपुर पुलिस द्वारा उस बालिका से अपना नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंजलि भूरिया गुजरात राज्य के दाहोद जिले के निवासी बताने पर मेदनीपुर पुलिस ने इस बालिका को विद्यासागर बालिका भवन नामक संस्था को सौंप दिया उसके बाद इस संस्था ने बालिका का फोटो तथा डाटा ऑनलाइन चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम मैं अपलोड करने पर इस बालिका की ऑनलाइन जानकारी गुजरात राज्य चाइल्ड प्रोटेक्शन के प्रोग्राम मैनेजर इंद्रजीत सिंह पुवार को फरवरी माह में मिलते ही उन्होंने इस बालिका की जानकारी दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को करते ही दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम की टीम ने कतवारा पुलिस को साथ रखकर दाहोद तहसील के ऊंचवानीया गांव में इस बालिका के फोटो तथा डाटा के आधार पर छानबीन शुरू करने पर इस बालिका को गांव के शिक्षक की लड़की ने फोटो पर से पहचाने जाने पर बाल सुरक्षा एकम की टीम ने बालिका के माता-पिता का संपर्क करने पर उन्होंने गुम हुई अपनी लड़की को पहचानने पर दाहोद बाल सुरक्षा एकम की टीम द्वारा बालिका को दाहोद वापस लॉकर उसके मां-बाप को सौंपने के प्रयास शुरू किए गए तत्पश्चात बालिका को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से दाहोद लाने के लिए एस्कॉर्ट पार्टी की मंजूरी के लिए सीआईडी मिसिंग सेल का संपर्क करने पर सीआईडी मिसिंग सेल द्वारा एस्कॉर्ट पार्टी मंजूर करने पर कतवारा पुलिस ने रेंज आईजीपी गोधरा की मंजूरी लेकर तारीख 24 /4 /2018 को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जाने के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर लड़की का कब्जा लेकर आज सवेरे दाहोद जिला बाल सुरक्षा एकम की ऑफिस में लाकर वहां उपस्थित बाल सुरक्षा एकम के कर्मचारियों द्वारा जरूरी कागजात तथा पंचनामा कर इस बालिका का अपने माता-पिता से मिलन कराने पर वहां उपस्थित सभी की आंखों में हर्ष के आंसू बह निकले

Leave A Reply

Your email address will not be published.