अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ने गए IAS अफसर पर हुआ जानलेवा हमला, साथी तहसीलदार को अगवा करने का किया गया प्रयास..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Live डेस्क
धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोला ढोल्या व आली के बीच शराब की गाड़ी पकड़ने के दौरान मंगलवार अलसुबह में कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पंवार (IAS) व डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ कार्यवाही के दौरान झुमा झटकी और मारपीट की गई। मौके पर तहसीलदार के वाहन में तोड़फोड़ भी की गई। जानकारी के अनुसार तहसीलदार का अपहरण करने का प्रयास भी किया गया। मौके पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी बिलवाल व थाना प्रभारी सीबी सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। शराब का ट्रक जब्त कर एक आरोपित को पकड़ा गया। घटना सुबह 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है। शराब का जो ट्रक पकड़ा गया है, वह अलीराजपुर पासिंग वाहन क्रमांक MP690112 है ।अवैध शराब तस्कर और प्रशासन की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में जहां एसडीएम और तहसीलदार को चोट आई है तो वहीं अब पूरा प्रशासनिक अमला लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ, मौके पर कमिश्नर आईजी भी पहुंचे है, इधर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टोल नाके से मिले सीसीटीवी के मुताबिक 4:20 पर ट्रक टोल टैक्स से गुजरा जो अवैध शराब भरकर जा रहा था जिसे एसडीएम के द्वारा पकड़ा गया। पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 55लाख ₹ बताई जा रही है .।जानकारी के मुताबिक यह शराब बड़वानी से सिलावड़ नामक दुकान से भरी गई थी और अवैध शराब का परिवहन महज कुछ दिनों से नहीं बल्कि वर्षों से हो रहा है, शराब तस्कर जब एसडीएम जैसे प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर हमला कर सकते है वे आम जनता को क्या समझेंगे, वह तो गनीमत रही कि आरोपियों के द्वारा अगवा किए गए तहसीलदार को जल्द ही छुड़ा लिया गया अन्यथा उनके साथ कुछ अनहोनी हो सकती थी, अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही उसके मोबाइल से भी कई लोगों के नंबर मिले है, जिन से लगातार उसकी बातचीत हुई है, इस पूरे मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक जब यह कार्यवाही हुई तब स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों के नंबर बंद थे…. आईजी के पहुंचने के बाद पुलिस अब सीडीआर निकाल रही है जिससे पकड़े गए आरोपी और बड़े शराब तस्करों के बीच हुई बातचीत का खाका निकल सके, एसडीएम पर हुए हमले के बाद प्रशासन सख्त है ऐसे में कई शराब तस्कर बेनकाब होंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसडीएम एवं तहसीलदार पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 395, 397, 427, 323, 294, 506, 365, 149 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है घटना की विस्तृत जांच की जा रही है मौके पर इंदौर कमिश्नर, डीआईजी, धार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे थे,जल्द ही इस घटना से जुड़े बड़े नामों का खुलासा होगा ।