तीर्थ यात्रियों का हार पहना कर स्वागत किया, सरकार की योजनाएं भी बताएं

0

लोहित झामर, मेघनगर

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत जनपद पंचायत मेघनगर  अ ज जा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश मेहता द्वारा यात्रियों को हार पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कलसिंह भाभर ने उपस्थित यात्रा दल को संबोधित करते हुए बताया आज के इस युग में पुत्र पिता को यात्रा नहीं करा सकता पिता पुत्र को यात्रा नहीं करा सकता। इस दर्द को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समझा एवं मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत लाखों लोगों को तीरथ का लाभ दिया। आज  14 यात्री जो पहले कभी हवाई जहाज में नहीं बैठे आज इंदौर से शिरडी के लिए हवाई जहाज द्वारा अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। सब यात्रियों की ठहरने एवं खाने की समुचित व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डावर ने बताया कि शिर्डी हवाई यात्रा के लिए मेघनगर जनपद पंचायत से 14 लोग जिसमें से मेघनगर के 4 यात्री रभापुर से 5 खच्चर टोडी 3 तथा अग्रज से 2 यात्री का चयन जिले से हुआ था। इस सभी यात्री कल 2:00 बजे झाबुआ पहुंचेंगे वहां से यह इंदौर रवाना होंगे। इंदौर से 19 जुलाई को हवाई जहाज  द्वारा शिर्डी प्रस्थान करेंगे। भाभर ने सभी यात्रियों को शुभ यात्रा के लिए  शुभकामनाएं दी तथा यात्रियों से निवेदन भी किया तीरथ में जाकर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें तत्पश्चात मुकेश मेहता द्वारा सभी यात्रियों को आइडेंटी कार्ड गले में पहना कर उन्हें  हवाई टिकीट की प्रदान की। यात्रियों में से शंकरलाल राठौड़ रभापुर ने मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान को यात्रा कराने के लिए धन्यवाद दिया। ‌कार्यक्रम का संचालन सज्जन सिंह कंटालिया तथा आभार महेंद्र भाभर द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.