फुटतालाब में आतिशबाजी के साथ हुआ गरबों के महाकुंभ का समापन, हजारो लोगों की आस्थाओं ने दी गरबा महोत्सव को नई ऊंचाइयां…..जैन ने की पूर्णाहुति
लोहित झामर, मेघनगर
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल फुटतालाब के श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय नवरात्री महोत्सव महाकुंभ का ऐतिहासिक समापन हुआ आयोजन में पूरे 9 दिनो में 30 हजार से अधिक लोगो ने आस्थाओं केँ महाकुंभ भक्ति का स्नान किया l एक जैसी वेशभूषाओं में बाहर के कलाकारो के साथ स्थानीय ग्रामीण मंडल और क्षेत्र की माताओं बहनों ने गरबा खेलकर माँ की भक्ति के कभी न भुलनें वाले दृश्यो को उकेर दिया l बड़ौदा व इंदौर के समूहों के साथ स्थानीय समूहों ने आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर सबका मन मोह लिया….हजारों लोगों केँ हॄदय में बसे फ़ूटतालाब केँ इस नवरात्री महोत्सव की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवरात्री के 9 वे दिन यहाँ के पहुँच मार्ग पर चारों ओर श्रद्धालुओं का जाम लग गया l पूरे आयोजन में पूरे अनुशासन केँ साथ हज़ारों लोगो ने एक साथ मंत्रमुग्ध होकर गरबों कों निहारा l

आयोजन को देखने के लिएँ भी गुजरात , राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश के भी कई जिलों के लोग आयोजन स्थल पर पहुँचे l फुटतालाब में आयोजित आस्थाओं के महाकुंभ में श्रद्धा के साथ पहुँच रहे लोग यहाँ आकर मंत्रमुग्ध होते दिखाई दिए l पुरे वर्ष जिले और ग्रामो के लोगो के साथ जिले के साथ पडोसी जिले और राज्यो के हजारो लोग पलके बिछायें इस आयोजन को लेकर उत्साहित रहते है l पिछले 14 वर्षों से ये आयोजन कर रहे प्रदेश के मूर्धन्य समाज सेवी सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया की प्रतिवर्ष श्री राम भक्त हनुमान की कृपा से आयोजित होने वाले यहाँ के धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर मिल रही असंख्य अनुसाशित प्रतिध्वनियों के आगे हम नतमस्तक हैं l आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश के समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने कई लोगो को बैठने का स्थान नही दे पाने के लिए क्षमा भी माँगी l महोत्सव की पूर्णाहुति सुरेश जैन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन विद्वान पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच की इस अवसर पर हुए हवन में मंदिर में दर्शन करने आए लोग भी सम्मिलित हुए वहीं मंदिर में विराजित श्री राम भक्त हनुमान की साक्षात प्रतिमा के साथ भगवान शिव मां अंबे मां लक्ष्मी मां सरस्वती और श्री गणेश के साथ सांवरिया सेठ की प्रतिमाएं भी आकर्षक रूप से सजाई गई थी
देर रात तक पहुँचतें रहे श्रद्धालु…. पुलिस के साथ मीडिया का भी मिला श्रेष्ठ सहयोग
आयोजन की प्रसिद्धि सुनकर देर रात तक दूर दूर से माँ केँ भक्त श्रीवनेश्वर मारुती नंदन गरबा महोउत्सव में पहुँचतें रहे l विशेष रूप से राजस्थान के जयपुर कुशलगढ़ और अन्य क्षेत्रों से पहुँचे माँ के भक्तों के साथ हजारो ग्रामीणों का उत्साह इतना चरम पर था की आयोजन के अंतिम 5 दिनों में चारों तरफ के पहुँच मार्गों पर जाम लग गया l आयोजन विशेष रूप से स्थानीय पुलिस का विशेष सहयोग रहा वहीं आयोजन को लगातार बेहतर तरीके से लोगों तक पहुँचाने के लिए श्री जैन और परिवार के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य ने मेघनगर और क्षेत्र के पत्रकारों का भी विशेष आभार व्यक्त किया हैँ….
