विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराने के लिए विकास यात्रा का आयोजन

0

लोहित झामर, मेघनगर 

मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार नगर परिषद क्षेत्र मेघनगर में किए गए विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराने हेतु विकास यात्रा का आयोजन नगर परिषद मेघनगर द्वारा किया गया। जिसके तहत विकास यात्रा साईं मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड बस स्टैंड भंडारी चौराहा, अस्पताल चौराहा होती हुई कम्युनिटी हॉल पहुंची। 

यात्रा में भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के बहुत अधिक तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर परिषद विकास यात्रा में मुख्य अतिथि में कल सिंह भाभर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मध्य प्रदेश लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जिला मंत्री गौरव खंडेलवाल राजेश वसुनिया जिला मंत्री युवा मोर्चा दिलीप सिंह कटारा सांसद प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र थांदला वरिष्ठ भाजपा सदस्य सामा ताहेड बंटी डामोर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष थांदला मंडल अध्यक्ष मेघनगर सचिन प्रजापत वरिष्ठ भाजपा सदस्य मुकेश मेहता राजू डामोर रूप सिंह राजू अहीर प्रीतेश भानपु रिया भाविक तथा नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार पार्षद लाखन देवाना पूनमचंद वसुनिया अजय डामोर संतोष परमार राखी राकेश जैन अनु विभागीय अधिकारी अंकिता प्रजापति सीएमओ राहुल सिंह वर्मा तथा तहसीलदार महोदय सहित सभी विभागीय अधिकारी विकास यात्रा में मौजूद रहे विकास यात्रा का नगर में जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया।

विकास यात्रा कम्युनिटी हॉल पूछने के पश्चात सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती की तस्वीर पर हारचढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम कल सिंह भाबर द्वारा कन्या पूजन किया गया कमलेश मचार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का हार पहना कर स्वागत किया गया तथा आए हुए अतिथियों ने नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश समाचार एवं उपस्थित सभी पार्षदों का हार पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम को राजेश वसुनिया लक्ष्मण सिंह नायक दिलीप कटारा सामा ताहेडआदि ने संबोधित किया मुख्य उद्बोधन में कल सिंह भाभर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत से उपस्थित जन समुदाय को बताया मां के पेट में बच्चा आने से लेकर मृत्यु तक अनेक योजनाओं से संबंधित अनेकों हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी किया। कार्यक्रम में आए हुए ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना गया तथा नोडल अधिकारी को समस्या के बारे में लिखा गया कार्यक्रम में आए हुए हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा स्वीकृत राशि प्रदान की गई। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास चार हितग्राहियों 50 50 हजार के चेक स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए तथा प्रधानमंत्री निधि के तहत 20 हितग्राहियों को 500000 की राशि के स्वीकृत पत्र दिए गए तथा कर्मकार मंडल के 10 परिचय पत्र भी बनाए गए तथा पांच वृद्धा पेंशन स्वीकृत की गई। कार्यक्रम का संचालन सचिन प्रजापत एवं आभार सीएमओ राहुल सिंह वर्मा ने किया विकास यात्रा की तैयारी के विशेष सहयोग के लिए सुरेश गणावा सुनील डामोर सोहन रावत दिनेश डामोर का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.