रंभापुर से नागनवट बड़ी तक बनेगा डबल पट्टी रोड, प्रदेश अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पूजन

0

लोहित झामर

मेघनगर। झाबुआ जिले के मेघनगर से मदरानी मोरझरी मार्ग को डबल पट्टी बनाने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से वर्चुअल द्वारा मेघनगर मदरानी मोरझरी तक बनने वाली करोड़ो की लागत के मार्ग का भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर  अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर व भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना द्वारा ग्राम रंभापुर के टेम्पो स्टैंड पर रोड़ पर श्रीफल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया तो वही मेघनगर की सुयश गैस एजेंसी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में लाडली महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  आचार संहिता लागू होने से पहले ही अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने राखी पर प्रदेश की बहनों से जो वादा किया था कि हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। यह लाभ प्रदेश में उज्जवला योजना की बहनों और लाड़ली बहनों को मिले उसके लिए मुख्यमंत्री ने भोपाल से लाभार्थियों लाडली बहनों के खाते में गैस की सब्सिडी सिंगल क्लिक मे डाल दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने बहनों को सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने को कहा था। इस बार सावन के दो महीने पड़ रहे हैं। ऐसे में हमने फैसला कियॉ हैं कि सावन के दोनों महीनों की राशि देंगे। साथ ही आगे भी हम बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश से 36 लाख 62 हजार आवेदन आए हैं। हम सावन के दोनों महीनों की राशि खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं। सिंगल क्लिक में शिवराज सिंह चौहान ने 219 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर किए हैं। वही कार्यक्रम में उपस्थित अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबोर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बहनों से वादा किया था वो वादा पूरा किया हैं आज सभी बहनों के खाते में गैस की सब्सिडी सिंगल क्लिक में डाल दी और कहा की प्रधानमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत हर घर पानी पहुचाने की योजना कारगर साबित हुई,अब हर गांव में पानी की टंकी बन गई ओर  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन हो रहा है प्रदेश व देश की डबल इंजन सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। 

विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत खच्चर तोडी के नयागांव खालसा में पानी की टंकी व पाइप लाइन विस्तार का मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर, व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा द्वारा पूजन किया गया इस अवसर पर,जूनी रम्भापुर तड़वी फलिया में नल जल योजना का बरमण्डलिया मोहल्ले में गणेश मंदिर ,भंडारी मोहल्ला के पीछे सीसी रोड,का पोचक में नल जल योजना का विधिविधान के साथ भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री भाबर से गरबा पंडाल में डामरीकरण की मांग की जिसको लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गरबा मंडल सदस्यों को आश्वत किया और जल्द ही कार्य करवाने की बात कहि इस आयोजन में सरपंच पति गुमान पारगी ,राजमल पड़ियार,मुकेश मेहता कमलेश दाँतला ,कैलाश सहलोद, सरपंच रूपसिंह भूरिया,सरपंच पति प्रदीप गणावा,बाबू मचार,सेवा डामोर, दशरथ जी, भाविक बारोट,बाबू गणावा,दशरथ सिंह कट्ठा सहित कई गणमान्य नागरिक व माता बहने उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.