फुटतालाब में देश भक्ति के संदेश देते हुए किया गरबा रास, अहमदाबाद के प्रसिद्ध गायक को सुनने सैकड़ो श्रद्धालु
लोहित झामर, मेघनगर
मध्य प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध नवरात्रि महोत्सव कहे जाने वाले फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव में देर शाम गुजरात इंदौर और स्थानीय गरबा मंडलो ने के देश भक्ति के गीतों पर आधारित गरबो की प्रस्तुतियाँ दी. देश के सैनिकों पर आधारित इन प्रस्तुतियों पर लोग जहां भावुक दिखाई दिए, वही लोगों के मन में भारत के वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रति गर्व के भाव भी भर गए.

 
						 
			