लोहित झामर, मेघनगर
आस्थाओँ के की रतजगे की बीच झिलमिलाती उजास की रोशनियों को रेखांकित करता मध्यप्रदेश का चर्चित आयोजन फुटतलाव गरबा महोत्सव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है….गरबा देखने और खेलने के लिए यहाँ पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है भारी भीड़ के चलते यहाँ का पंडाल लगातार छोटा होता जा रहा है आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन प्रतिदिन अतिरिक्त व्यवस्थाओं को जुटाने में लगे हैं पंडाल के चारों और पुरुषों और महिलाओं की बैठने की व्यवस्था के बाद भी यहाँ जगह पर कम पड़ती हुई दिखाई दे रही है।
