9 मई को 7 जिलों के 1250 मजदूर गुजरात से स्पेशल ट्रेन से पहुंचेगे, एडीएम ने किया मेघनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@  मेघनगर

लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों को ट्रेनों के जरिए लाया जा रहा है। इसी के चलते गुजरात के जूनागढ़ स्टेशन से एक ट्रेनें 1250 मजदूरों को लेकर 9 मई को सुबह झाबुआ जिले के मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेंगी। यहीं से मजदूरों को बसों से मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार ,अलीराजपुर, सिंधी,  भिंड ,  मुरैना व अन्य जिलों में भेजा जाएगा। झाबुआ अपर कलेक्टर एस.पी.एस. चौहान, एस.डी.एम.पराग जैन, नायब तहसीलदार अजय चौहान, सीएमओ विकास डावर मेघनगर सहित रेल्वे स्टेशन, प्रबंधक मीणा आर.पी.एफ .एवं जी.आर.पी . पुलिस के अन्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। झाबुआ ए.डी. एम. एस पी एस चौहान ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान झाबुआ सहित अन्य 6 जिले के प्रवासी मजदूर को उन्हें ट्रेन के माध्यम से लाया जा रहा है।9 मई को ट्रेन सुबह 7 बजे मेघनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ स्वास्थ्य विभाग के 100 से अधिक कर्मियों द्वारा स्केनिंग होगी। जिसके बाद इन्हें भोजन वितरण कर अपने-अपने गृह जिलों में बसों के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। मेघनगर के बीएमओ डॉ सेलक्सी वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 9 टीमें गठित की है जिसमें लगभग 100 से अधिक कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। एसडीएम ने बताया कि भोजन पानी टेंट अनाउंसमेंट की व्यवस्था की जा रही है। मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह जिलों में भेजने के लिए 42 बसे स्टेशन पर उपस्थित होगी ।इस दौरान जब तक 1250 मजदूर मेघनगर के बाहर नहीं चले जाते तब तक नगर का बाजार पूर्णतः बंद रहेगा ..साथ ही मजदूर के आने जाने वाले रास्ते को सेनेटाइज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.