9वी 11वी परीक्षा में बालिकाओं ने मारी बाजी; प्रमिला व मुस्कान रही अव्वल

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

कक्षा 9वी और 11वीं की ग्रह परीक्षाओं में बालिकाओं ने फिर बाजी मारी और यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं उक्त 9वी और 11वीं की परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र से प्रमिला एवं मुस्कान में अव्वल नंबर के अंक अर्जित कर अपने परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन किया यदि आंकड़ों की बात करें तो कन्या स्कुल रंभापुर में 9 वी प्रतिशत 48.1 % व 9वी प्रथम प्रमिला कालिया 75 % , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर 9 वी व 11 वी का प्रतिशत वही 9 वी कुल 182 54.4 प्रतिशत, प्रथम 29 द्वितीय 63 तृतीय 07 , वही 11 वी कुल 176 , 88.6 प्रतिशत प्रथम 56 द्वितीय 72 तृतीय 28
11 वी में प्रथम स्थान मुस्कान सुभाष भण्डारी 88.6% तुषार नरेन्द्र बोरा 83.2% ,गायत्री विद्या मंदिर रंभापुर कुल 51 , 90 प्रतिशत 9 वी हर्षित हरीश पडवाल 92 % जुली रमण खच्चर 91 %
वही कन्या स्कूल मेघनगर 9 वी कुल 173 वही 77 प्रतिशत जिसमे प्रथम 54 द्वितीय 74 तृतिय 06 वही 9 वी प्रथम हंसा तेरसिंह माचार 83.6 % वही 11 वी कुल 182 वही 86 प्रतिशत जिसमे प्रथम 54 द्वितीय 78 तृतीय 29 अंजली तेरसिंह माचार 93.6% नन्दनी कैलाश चौहान 82% शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर 9 वी कुल बालक 115 प्रतिशत 76 वही 11 वी कुल बालक 102 प्रतिशत 45 रहा ग्रामीण क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में भी अच्छा अंक अर्जित कर इन बालिकाओं ने साबित कर दिया की यदि मेहनत और लगन और लक्ष्य पर ध्यय होतो पढ़ाई के लिये हर विषम परिस्थिति में भी आगे बड़ा जा सकता है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.