भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर
डाक विभाग ने कस्बे में स्थानक के सामने लगभग 40 साल पुराने चल रहे पुराने डाकघर को बदल लिया है। नया डाकघर कम्युनिटी हॉल के सामने कार्यालय के पास खोला गया है। पूर्व में चल रहे स्थानक के सामने वाले डाकघर जर्जर भवन होने की वजह से इसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पुराने पोस्ट ऑफिस भवन की बिल्डिंग जर्जर हो गई थी। जर्जर भवन में पानी रिसने एवं कई तरह की असुविधा को जैसे मकान मालिक द्वारा भी भवन खाली प्रयास किए गए। अक्सर जर्जर भवन होने से इंटरनेट सुविधा ना मिलना डाक विभाग के कंप्यूटर और उपयोगी डाक्यूमेंट्स में बारिश पानी रिसाव होने की वजह से कार्य प्रभावित होता था। उक्त सारे मामले को झाबुआ लाइव जर्जर डाक विभाग की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद रतलाम उप डाकपाल के प्रयास से विभाग ने कस्बे के डाकघर के पुराने भवन को खाली कर नए भवन में डाकघर को नए भवन में शिफ्ट कर दिया है। इससे लोगों को डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। मेघनगर पीओ हरीश ने बताया कि मेघनगर डाकघर में कई गांव जुड़े हैं। नए डाकघर में अब हम आधार कार्ड बनाना एवं कई नई योजनाएं प्रसाद सुविधा चालू करेगे ।इसके तहत सभी प्रकार के खाते खोले जाएंगे। लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में मिलने लगेगा। ग्रामीण डाकघर से 20 हजार रुपए तक का लेनदेन और सब पोस्ट ऑफिस से एक लाख तक का लेन देन हो सकेगा। पोस्ट ऑफिस में अब सेविंग खाता, बेसिक सेविंग, चालू खाता चालू सकेगा। लोगों को डोर-टू-डोर ग्राहक सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए ग्राहक को फोन करना होगा। शुक्रवार को प्रारंभ हुआ विधि विधान पूजन के साथ नया डाकघर बिल्डिंग में इस मौके पर बड़ी संख्या में डाकघर के कर्मचारियों सहित लोग मौजूद रहे। नए डाकघर में बिल्डिंग शिफ्ट होने से डाक विभाग के हितग्राहियों ने मीडिया साथियों का आभार व्यक्त किया।
)