पुलवामा आतंकी हमला: स्कूल के नन्हे विद्यार्थी शहीदो की श्रद्धांजलि के लिए आगे आये, नन्हे बच्चों ने रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया#मेघनगर 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि एवं आतंकवादियों की निंदा करते हुए बाफना पब्लिक स्कूल के बच्चों व स्कूल स्टाफ उम्मीद जताई है कि इस हमले को अंजाम देने वाले वाले आतंकवादियों को सजा मिलेगी। ज्ञात रहे “जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले से पूरा देश स्तब्ध, आक्रोशित और गहरे शोक में है । निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवान कायर आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए। देश हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।इस हमले के शिकार हुए हर व्यक्ति के साथ पूरे देश की संवेदना है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 42 शहीद हो गए व कई गंभीर रूप से घायल हैं।झाबुआ जिले के मेघनगर में बाफना स्कूल के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा साथ ही स्कूल स्टाफ ने जम्मू कश्मीर के पुल वामा में सुरक्षा बल के काफिले पर हुवे आतंकी हमले में शहीद हुवे जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही तहसील कार्यालय पर पहुचकर एसडीएम प्रीति संघवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सोपा। साथ ही इस हमले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की ओर कहा कि उसने चालीस मारे थे हम चार सो मारेगे , साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.