विधायक वीरसिंह भूरिया ने मीडिया से कहा, पूरे क्षेत्र को केमिकल प्रदूषण मुक्त करवाएंगे

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
विधानसभा चुनाव मे आप सभी ने मिलकर मुझे भोपाल भेजा है। में आपका ऋणी हूं, थांदला विधानसभा क्षेत्र के प्रक्येक गांवों का विकास करना अब मेरा दायित्व है। सभी पत्रकारों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करूंगा। उक्त बात विधायक वीरसिंह भूरिया ने पत्रकार संघ द्वारा आयेजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहे। विधायक भूरिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केमिकल्स प्रदूषण से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान है। यह मुझे विदित है। पूरे क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करना है। औद्योगिक क्षेत्र द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट का डिंडोरा 2 वर्षों से पीटा जा रहा है।,परन्तु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। सभी केमिकल्स प्लांट को यहा से हटाया जाएगा एवं ऐसे उघोग लाए जाएंगे जिससे क्षेत्र की जनता को काम मिले। स्वागत भाषण पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने दिया। पत्रकार पुरूशोत्तम प्रजापत ने आरोप लगाते हुए कहा की औद्योगिक क्षैत्र में उद्योगों के फर्जी बने हुए नेताओं ने औद्योगिक क्षेत्र का ढांचा बिगाड रखा है। वही बाहर से ब्रजेश शर्मा नाम के व्यक्ति आकर उद्योगों के मालिकों से अवैध वसूली कर रहा है, जिस पर शीघ्र लगाम लगाने की जरूरत है। पत्रकार विमल जैनने कहा कि नगर की समस्या उद्यान, कृषि उपज मंडी, तालाब गहरीकरण, पशु चिकित्सालय में होज निर्माण, महिला चिकित्सक, वृद्धापेशन, खाद्यान्न पर्ची के संबंध में ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम को भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शैरानी ने संबोधित करते हुए कहा की विधायक व प्रशासन के अधिकारी विकास के तथा क्षेत्र की समस्या के संबंध में जब भी बैठक आयोजित करे तब नगर के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित कर समस्याओं के समाधान और विकास में आवश्यक रुप से भागीदार बनाए जिससे की अखबारों एंव न्यूज चैनल पर उसका प्रकाशन हो सके। शैरानी एवं पत्रकार प्रेमसिंह बसौड द्वारा नवीन पत्रकार संघ कार्यालय प्रारंभ करने के लिए जोर दिया गया। इस पर विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा आश्वस्त किया गया की नये साल के प्रारंभ में पत्रकारों को यह तोहफा आवश्यक रुप से दिया जाएगा। कार्यक्रम मे तहसीलदार राजेश सोरते, जनपद सीईओ वीरेंद्रसिंह रावत, नगर परिषद सीएमओ प्रमोद ताशनीवाल, डॉ. बसंत खतेडिया, एएसआई पाल सहित कई गणमान्य नगारिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के आभार के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एंव भाजपा नेता स्व. लक्ष्मीनारायण पाठक को सभी पत्रकारो ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्व. पाठक की पत्रकारिता के संबंध में सलीम शैरानी द्वारा विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश भानपुरिया ने किया।भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर अधयक्ष भूपेन्द्र बरमंडलिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया। स्नेह भोज के पश्चात सभी पत्रकारों को उपहार भेंट किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.