धूं धूं कर कुछ ही पल में जला रावण, भ्रष्टाचार के गूंजे स्वर

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@ मेघनगर

झाबुआ जिले के मेघनगर व रंभापुर दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आर्कषक रंगबिरंगी आतिशबाजी की ग्ई । इस अवसर पर रामलीला के कलाकारों ने राम और लक्ष्मण की भूमिका में शहर भर के मार्गो से गुजरते हुए शोभायात्रा के रूप में निकले और दशहरा मैदान पर पहुँचे ओर रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पुलिस की माकूल वयवस्था थी। शहर भर में संवेदन शील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी दिखाई दी । वही मेघनगर के दशहरा मैदान में नगर परिषद द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया किंतू रावण का पुतला  सोशल मीडिया पर छाया रहा किसने रावण के पुतले को पोलियोग्रस्त तो किसी ने लकवा पीड़ित बताया। इस रावण के पुतले को लेकर जब नगर परिषद cmo से चर्चा करना चाही तो नगर परिषद cmo मुह छुपाते नजर आए।ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुवे आचार संहिता लगी हुई है जिसके चलते जन प्रतिनिधि को ऐसे सार्वजनिक आयोजन से दूर रहते हुवे आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारी की है मगर यहाँ तो उल्टा नजर आया और लाखों की लागत का रावण कमीशनखोरी के चलते  भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.