0

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर

 मेघनगर में लोक सेवा केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है। बात अगर यहाँ की जाये तो यहाँ के कर्मचारी ग्रामीणों से आये दिन लोगो को प्रताड़ित करते रहते है। इसका जीता जागता सबूत आज यहा देखने को मिला यहा पर पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने ग्राम नागनवाट बड़ी के पत्रकार सरदार भूरिया द्वारा महिला कर्मचारी को तीन व्यक्ति के आवेदन सौंपा, तो पहले तो महिला कर्मचारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया और फिर मेडम ने सोमवार को आना कहकर आवेदन पटक दिए जिसमे सरदार की भाभी जसु भूरिया, पारसिंह भूरिया तथा स्वय का आवेदन मूल निवासी तथा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिया था। इस बात की जानकारी सरदार भूरिया ने आकर झाबुआ लाइव को दी। इस मामले में जब लोकसेवा केंद्र के जिला अधिकारी मोहम्मद अयाज शेख से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की ऐसा नही हो सकता है में मामले को दिखवाता हु तथा अभी तत्काल उक्त प्रमाण पत्र बनवाता हूं। अगर बात ग्रामीणों की करे तो यहाँ ग्रामीणों को लगातार चक्कर लगवाना यहाँ के कर्मचारियों का शगल बन गया है जिसके कारण यहा आये दिन विवाद की स्थिति बन जाती है मगर जिम्मेदार अधिकारी है की इस मामले में कार्यवाही करने की बजाय मामला दिखवाने की बात कर मामले को टाल जाते है। इस मामले में कलेक्टर आशीष सक्सेना को फोन लगाया तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया। मगर अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक पत्रकार को जब यहा कार्य करने वाले कर्मचारी टाल सकते है तो ग्रामीणों का क्या अब देखते है। कलेक्टर इस मामले में क्या कार्यवाही करते है इस मामले में सरदार भूरिया का कहना है की इस बात की शिकायत में अब cm हेल्पलाइन पर करूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.