5 लाख की लागत के नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय की छतों-दीवारों से रिस रहा बारिश का पानी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर नगर परिषद में ठेकेदारों की वजह से पूरे जिले में भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है। ठेकेदार जनता के पैसों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर विकास के झूठे दावे कर घोटाले पर घोटाले करते जा रहे है। मेघनगर की जनता को बेवकूफ बनाकर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर अपना हित साधने में यहां के ठेकेदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जनप्रतिनिधि  दर्शक बनकर इसमें साथ दे रहे हैं व जनता की शिकायत होने पर भी कोई उचित कार्रवाई जवाबदार अधिकारी कुछ करना नहीं चाह रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदारों को बचाने की जुगत में लगे हैं। मेघनगर परिषद द्वारा यात्रियों के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय जो लगभग 5 लाख 21 हजार रुपये की राशि से मात्र 3 माह पहले बस स्टैंड पर बनाया गया है । भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर मेघनगर परिषद द्वरा स्थानीय ठेकेदार को टेंडर के बाद दिया था ठेकेदार ने जनप्रतिनिधियों के साथ साठ गांठ कर उक्त प्रतीक्षालय को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। पहली बारिश होते ही मेघनगर बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय का आलम यह है कि छत और दीवारों से पानी उतरने लगा। वह पूरे यात्री प्रतीक्षालय में पानी भर गया। रेलवे यात्रा पर मजदूरी से आने जाने वाले आदिवासी अंचल के यात्री प्रतिक्षालय का उपयोग रात में सोने के लिए करते हैं। बीती रात भारी बारिश के बाद एक भी यात्री प्रतीक्षालय में सोना तो दूर बैठ भी नहीं पाया। पानी उतरने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई जो यात्री प्रतीक्षालय में ठेकेदार की भ्रष्टाचारी ओर लापरवाही को इंगित करता है।

इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ प्रमोद कुमार तोषनीवाल से दूरभाष द्वारा अवगत कराया गया तो उनका कहना है की पानी की छत से निकासी ना होने के कारण दीवार एवं छत में पानी उतर रहा है हमने संबंधित ठेकेदारों को सूचना कर दी है। यदि स्थिति ऐसी रही तो उन्हें नोटिस दे कर तलब कर इस संबंध में जांच की जाएगी।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.