स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आगाज

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विगत दिनों 30 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही संकल्प पत्र का वाचन कर स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। डॉ. वर्मा के मार्गदर्शन में ब्लाक मेघनगर के सभी ग्रामों में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 31 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता की जानकारी दी जाएगी तथा लोगों को इसके बारे में विस्तृत से बताया जाएगा। उक्त बीमारी के लक्षण बताते हुए कहां कि इस बीमारी के मरीज की चमड़ी सुन्न पडऩा, चमडी पर सूखापन आ जाना, पसीना न आना, चमडी पर खुजली, जलन, चुभन का एहसास न होना, चमड़ी के रंग में दाग धब्बे व फीकापन आना आदि लक्षणों को बताया। वर्तमान में उक्त रोग के 15 नए मरीजों पाए गए है जिनकी दवाई प्रारंभ करवाई गई है तथा 18 मरीजों द्वारा एमडीटी दवाई के लगातार सेवन से रोग मुक्त हो चुके है। उक्त संबंधी में सभी ग्राम पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, तहसीलदार आदि को संकल्प पत्र वितरित किए गए। उक्त अवसर पर डॉ. शेलेशी वर्माए डॉ. के पाटीदारए डॉ. पी मेड़ा, डीआर सोनानी, बसंतसिंह मोरी, समस्त एएनएम स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.