50 दिनों तक अनवरत चलेगी सामूहिक आयम्बिल तपस्या

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
वर्तमानाचार्य, संयम दानेश्वरी, सुविशाल गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद जयंतसेन सूरीश्वर मसा के शुभ सानिध्य में 19 फरवरी को गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद नगर में 20 से अधिक मुमुक्षुओं का दीक्षा महोत्सव संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं तरूण परिषद अध्यक्ष दिविक कावडिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि, पूज्यश्री की निश्रा में होने जा रहे इस आत्मोद्धार के सफल एवं निर्विघ्न संपन्नता हेतू परिषद के माध्यम से भारतभर के श्रीसंघो में सामुहिक आयंबिल तप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयंबिल तपस्या 1 जनवरी से प्रारंभ हुई है, जो कि 50 दिनो तक अनवरत चलेंगी। इसी क्रम में मेघनगर में भी 2 जनवरी को राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञान मंदिर में सामूहिक आयम्बिल की तपस्या करवाई गई, जिसमें 20 तपस्वियों ने तपस्या की। उक्त आयंबिल का आयोजन त्रिस्तुतिक श्रीसंघ और परिषद परिवार द्वारा करवाया गया जिसका की लाभ ह्नदयस्थ मनोहर कावडिया नेताजी की द्वितीय पुण्य स्मृति में स्नेहलताबेन, रजतकुमार-रूचिता, देवांशकुमार, केतनकुमार कावडिया परिवार द्वारा लिया गया।
नवकार के जाप किए-
वहीं श्री कावडिया नेताजी की पुण्य स्मृति में राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में कावडिया परिवार द्वारा सामूहिक नवकार जाप का आयोजन किया गया जिसमें समाज की कई महिलाओं ने हिस्सा लेकर नवकार महामंत्र का जाप किया गया। कावडिया परिवार द्वारा प्रभावना भी वितरित की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.