120 गांवों के 15 हजार 284 लोगो ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ

सेवाभारती एवं NMO संगठन के माध्यम से गांव-गांव में लगे शिविर

0

मेघनगर :- सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन मालवा प्रांत के द्वारा 300 डॉक्टरों की टीम झाबुआ जिले के मेघनगर एव थांदला तहसील के 120 गांवों में जाकर लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी। इस कार्यक्रम का नाम टंट्या भील स्वास्थ्य सेवा यात्रा रखा गया। यह कार्यक्रम दो दिन तक रहा। डॉक्टरों के समूह दो दिन जनजाति गांवों में ही रुके। प्रयाग राज , वाराणसी, अलीगढ़, दाहोद , भोपाल ,इंदौर ,रतलाम , दतिया , रीवा आदि जगहों के डॉक्टरों ने झाबुआ के इन गांवों में दो दिन रुककर स्वास्थ्यकैंप लगाया। इस कार्यक्रम से 15 हजार 284 लोग लाभान्वित हुए। कैंप में दवाइयां भी वितरित की गई। महिलाओं को डॉक्टरों के समूह ने गांव में रुककर घर घर संपर्क किया। कार्यक्रम का समापन रविवार को मेघनगर में हुआ।

समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक राजमोहनजी ने कहा कि जनजाति गांवों में निः स्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए देश के अलग अलग जगह से डॉक्टर अपना कीमती समय निकल कर आए और सेवा भारती और NMO संगठन का उद्देश स्वास्थ्य सेवा एवं राष्ट्र सेवा है। समापन कार्यक्रम में NMO संगठन के सदस्यों ने जनजाति गांव के रुकने के अनुभव भी साझा किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.