15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बैठक, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर जोर

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को अनुविभागीय कार्यलय के सभा कक्ष में एसडीएम रितिका पाटीदार व नायाब तहसीलदार मृदुला सचवानी, मेघनगर की जनपद पंचायत सीईओ प्रज्ञा साहू, नगर परिषद सीएमओ राहुल वर्मा, जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार और थाना प्रभारी कन्हयालाल बरकड़े की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों स्कूल प्रबंधकों के साथ  पत्रकार व जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए  एसडीएम रितिका पाटीदार ने कहा कि देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया हैं 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया है। वही सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूल स्टाफ की ड्यूटियां लगाते हुवे दिशानिर्देश दिए और कहा कि पुलिस विभाग कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी। 

नगर परिषद को कहा कि मौके पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे दवाइयों का प्रबंध, पीने के पानी की व्यवस्था को अहम रखा जाएगा नगर परिषद द्वारा पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर उसे पूरा करे साथ ही उन्होंने पत्रकारों व सभी के सुझाव लिए और कहा की 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा व स्वछता अभियान को सफल बनाने को लेकर हर घर तिरंगा लगाने को कहा। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह नायक, सीएम राईस स्कूल की प्रेंसिपल वर्षा चोरे,जनपद उपाध्यक्ष सुसीला गोरसिंह भुरिया, बीआरसी महेश सोलंकी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर विनोद नायक, बिजली विभाग के उपयंत्री श्रवण पारगी, पीएचई विभाग के अंतरसिंह मण्डलोई,कृषि अधिकारी प्रकास बामनिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष पति भूपेश भानपुरिया,पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश भंडारी,भारतिय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ कट्ठा, सचिव सुनील डाबी,  वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, अनूप भंडारी, निलेश भानपुरिया, राजेन्द्र सोनगरा, अली असगर बोहरा, समाजसेवी भरत मिस्त्री, भूपेंद्र बरमंडलिया, निसार पठान सहित जन प्रतिनिधि,पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.