लोहित झामर, मेघनगर
जिले में 108 एवं जननी सुरक्षा वाहनों के संचालन में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों एवं गंभीर लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झाबुआ द्वारा जिला कॉर्डिनेटर को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर 2025 को प्राप्त एक गंभीर प्रकरण में ग्राम घोसलिया निवासी सीमा भूरिया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 108 सेवा पर कॉल किया, किंतु लंबे इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरी में परिजनों ने पुलिस की सहायता ली। पुलिस टीम एक नर्स को साथ लेकर छोटे घोसलिया पहुंची एवं सड़क किनारे प्रसव सुरक्षित रूप से करवाया। इस प्रकार की घटना पूर्व में भी जिले में एक-दो बार हो चुकी है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
