हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए, तुलसी की सेवा से भी जीवन पर कृष्ण कृपा होती है- देवी चित्रलेखाजी

0

लोहित झामर, मेघनगर

 व्रत का मतलब होता है दृढ संकल्प किसी संकल्प या नियम को करने से हमारा आत्मबल बढता है जीवन मे कुछ नियम होना बहुत आवश्यक है ताकि जीवन पटरी पर रहें….भोजन का व्रत आसान है लेकिन किसी कर्म को नही करने का व्रत कठिन होता है व्रत का मतलब होता है मर्यादा में रहकर जीवन जीना….व्रत से संयम बढता है किसी दिन क्रोध का व्रत भी करे अपशब्द नही बोलने का व्रत भी कीजिये l

श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन देवी चित्रलेखा जी ने उपरोक्त बाते कथा सुनाते हुए कही उन्होंने कहा कि हर घर मे तुलसी का पौधा लगा होना चाहिए तुलसी जी की सेवा से भी श्रीकृष्ण कृपा होती हैं कथा को सुनने के लिएँ श्रोता में श्रद्धा होना आवश्यक हैँ….श्रद्धा से ही भगवान प्रकट होते है कथा सहजता से सुनी जाती है कथा से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते है l दो तरह से भगवान के दर्शन होते है एक मंदिर की मूर्ति में दूसरा हर वस्तु हर चीज में भगवान का स्वरूप देखना भी बहुत उच्च कोटि की भक्ति होती है l फुटतालाब में चल रहे श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में सोमवार शाम ब्रज के कलाकारों द्वारा सुँदर रासलीलाओं की प्रस्तुतियाँ दी गयी l इस अवसर पर ब्रज  के कलाकारों द्वारा ब्रज के पारंपरिक नृत्य और भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला और गोपियों के साथ अन्य लीलाओं का सुंदर चित्रण भी किया गया l इस अवसर पर भगवान श्रीराधा कृष्ण के मयूर नृत्य के दर्शन कर श्रद्धालुओ ने श्रीरासबिहारी की आरती भी की l 

श्रीमद भागवत कथा में आज होगा श्रीकृष्ण जन्म 

जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी  सुरेश चंद्र पूरणमल जैन  सीमा जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और मंदिर के महंत श्री दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि आज भगवान महावीर के भजनों की विशेष प्रस्तुति देने के लिए वैभव वाघमारे फुटतालाब पहुँचेंगे l वही आज श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव होगा l श्री कृष्ण जन्म में सम्मिलित होने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मेघनगर झाबुआ पेटलावद थांदला  जिले के ग्रामीण अँचलों के साथ प्रदेश के सभी भक्तों से आग्रह किया है की श्रीकृष्ण जन्म उत्सव में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में तय समय 11:00 बजे पंडाल में पहुँचे और श्रीमद् भागवत कथा में आकर पावन उत्सव का धर्म लाभ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.