हर्षित अग्रवाल की हुई वतन वापसी, मेघनगर में हुआ स्वागत भारतीय पत्रकार संघ रोटरी क्लब अपना ने भगवा पगड़ी पहनाकर पुष्पमाला से किया हर्षित का स्वागत     

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर 

जिले के राणापुर के प्रतिभावान छात्र हर्षित अग्रवाल की रविवार को घर वतन वापसी हो गई। कुछ दिनों पहले देर शाम ईटली के रोम में हर्षित पर एसिड अटैक हुआ था। इस हमले में हर्षित बाल बाल बच गए थे।लेकिन उनकी वतन वापसी में दिक्कत आ गई थी। जिसको लेकर हर्षित ने भारत विदेश मंत्रालय व भारत सरकार के दूतावास से ट्वीटर के जरिये मदद मांगी थी। रोम सरकार व इंडियन एंबेसी के प्रयासों से हर्षित की वतन घर वापसी हो गई है। हर्षित की घर वापसी पर मेघनगर रेलवे स्टेशन पर आम नागरिकों व परिजनों ने हर्षित अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया।पूरे मामले की बात करे तो एमआईटी अकैडमी पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षित अग्रवाल रोम में हुई घटना के बाद रविवार सुबह देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ के मेघनगर रेलवे स्टेशन देहरादून ट्रेन से घर वापसी हुई। हर्षित को पाकर मां-बाप व परिजन आंखों के आंसू छलक गए। परिवारजनों ने हर्षित से गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षित वतन घर वापसी पर खुशी का इजहार किया। के आने की खुशी में स्थानीय लोग भी पीछे नहीं रहे उन्होंने ढोल ताशा फुल माला के साथ हर्षित के वतन वापसी की खुशी मनाई व भगवा पगड़ी बांधकर हिंदू परंपरा के अनुशार भारतीय पत्रकार संघ एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा हर्षित का स्वागत किया। हर्षित के रोम में हुई आप बीती व पुलिस एफ.आई.आर.व पासपोर्ट बताया व इंडियन एंबेसी भारतीयं विदेश मंत्रालय मोदी सरकार के साथ मीडिया का धन्यवाद अर्पित किया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.