झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भारतीय जनता पार्टी मंडल मेघनगर की बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे स्थानीय कम्प्यूनिटी हाल में हुई। बैठक में भाजपा के राश्ट्रीय आदिवासी नेता क्षेत्र के पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की 24 जून को प्रतिमा अनावरण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मेघनगर मण्डल से 2 हजार कार्यकर्ता झाबुआ पहुंचेंगे। वृहद बैठक को संबोधित करते हुए पेटलावद की विधायक ने कहा कि भूरिया ने जिले के लिये बहुत कुछ किया है। भूरियाजी ने पूरे जीवनभर राजनीति क्षेत्र में रहकर काजल की कोटरी में बेदाग रहते हुए आदिवासियंो की सेवा की है। भाजपा ने जो भूरियाजी की पुण्यतिथि व प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम रखा है, आप कार्यकर्ताओं से आव्हान करती हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भूरियाजी को श्रद्धांजलि अपिर्त करे। बैठक में विधायक भाबर ने कहा कि भूरियाजी ने पूरे जीवनभर आदिवासियों की लड़ाई लड कर पूरे देश में आदिवासियों का सम्मान बढाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नगरीय प्रशासन मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री के साथ साथ कई विधायक, सांसद, झाबुआ पहुंचकर भूरियाजी को श्रृद्धांजली अर्पित करेगे। इसके लिए पार्षद भूपेश भानपूरिया, संतोष परमार, नौगांवा में जवसिंह परमार, दिपा मावी, रंभापुर में लक्ष्मणसिंह मेरावत, मदरानी में पंकज राठौर, पांगला चारेल, अगराल पंकज गुर्जर व जॉन मेडा को उक्त कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। बैठक में बड़ी संख्या में मंडल, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Trending
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
- कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की
- पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
Prev Post