झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भारतीय जनता पार्टी मंडल मेघनगर की बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे स्थानीय कम्प्यूनिटी हाल में हुई। बैठक में भाजपा के राश्ट्रीय आदिवासी नेता क्षेत्र के पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की 24 जून को प्रतिमा अनावरण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मेघनगर मण्डल से 2 हजार कार्यकर्ता झाबुआ पहुंचेंगे। वृहद बैठक को संबोधित करते हुए पेटलावद की विधायक ने कहा कि भूरिया ने जिले के लिये बहुत कुछ किया है। भूरियाजी ने पूरे जीवनभर राजनीति क्षेत्र में रहकर काजल की कोटरी में बेदाग रहते हुए आदिवासियंो की सेवा की है। भाजपा ने जो भूरियाजी की पुण्यतिथि व प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम रखा है, आप कार्यकर्ताओं से आव्हान करती हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भूरियाजी को श्रद्धांजलि अपिर्त करे। बैठक में विधायक भाबर ने कहा कि भूरियाजी ने पूरे जीवनभर आदिवासियों की लड़ाई लड कर पूरे देश में आदिवासियों का सम्मान बढाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नगरीय प्रशासन मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री के साथ साथ कई विधायक, सांसद, झाबुआ पहुंचकर भूरियाजी को श्रृद्धांजली अर्पित करेगे। इसके लिए पार्षद भूपेश भानपूरिया, संतोष परमार, नौगांवा में जवसिंह परमार, दिपा मावी, रंभापुर में लक्ष्मणसिंह मेरावत, मदरानी में पंकज राठौर, पांगला चारेल, अगराल पंकज गुर्जर व जॉन मेडा को उक्त कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। बैठक में बड़ी संख्या में मंडल, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Trending
- नवागत सीएमएचओ डॉ. राजेश अतुलकर ने जोबट सहित तीन स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
- धर्मांतरण के मामले में दो पास्टर सहित सात लोगों पर एफआईआर
- इस गांव से खिड़की तोड़कर 3 किलो चांदी ले उड़े चोर
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
Prev Post