सुमित खतेडिय़ा ने हासिल की एआईपीएमटी परीक्षा में मध्यप्रदेश में 32वीं रेक

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रंभापुर के एक दम मध्यमवर्गीय लबाना समाज का बालक सुमित गजेन्द्रसिंह खतेडिय़ा गत वर्ष एआईपीएमटी परीक्षा दी थी पर कुछ अंकों से पिछडऩे बाद उसका सिलेक्शन नहीं हुआ था परन्तु सुमित ने हार नहीं मानी ओर अपने लक्ष्य को पाने के लिये पढ़ाई में तल्लीन हो गया। जिसका परिणाम इस एआईपीएमटी (निट) कि परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रेंक में 687 अंक प्राप्त करके एवं पिछड़ा वर्ग रेंक 130 अंक अर्जित करके तथा मध्यप्रदेश में 32वीं रेक प्राप्त कर छठवां स्थान पर रहा जिसके परिणाम स्वरूप सुमित को बीजे मेडीकल अहमदाबाद मे प्रवेश लिया जिसके समस्त खतेडिय़ा परिवार एवं लबाना समाज का गौरव बढ़ाया। बचपन से ही सुमित पअच्छा होने के कारण सुमित को उसके ताऊ एवं ताई प्रेमनारायण, नरेन्द्र सिंह एवं ताई सकुबाई, पार्वतीबेन ने झाबुआ निजी स्कूल में पढ़ाया फिर सुमित ने अपनी पढ़ाई के दम नवोदय परीक्षा पास की जिसके बाद सुमित के बडे पापा अलीराजपुर नवोदय विधालय मे प्रवेश दिलाकर पढ़ाई कराई। नवोदय स्कूल सुमित हर कक्षा मे अव्वल नम्बरो से पास हुआ। जिसका परिणाम आज सुमित को मेडीकल के क्षेत्र मे अहमदाबाद मे प्रवेश मिल गया। सुमित की इस सफलता पर दादी रूकमणी बाई खतेडिय़ा पिता गजेन्द्रसिंह माता ललिता, बड़ेपापा प्रेमनारायण, नरेन्द्रसिंह दोनों बड़ी ताई सकुबाई एवं पार्वतीबेन खतेडिय़ा ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.