सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का ऐतिहासिक चल समारोह कल

0

1 झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
हर वर्ष नगर जिस चल समारोह के लिए पलके बिछाए इंतजार में रहता है उसकी सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। पूरे जोर शोर के साथ सिद्धिविनायक गणेश मंदिर और भवानी ग्रुप के कार्यकर्ता नगवासियों के साथ आज नगर के इस अभूतपूर्व इस ऐतहासिक चल समारोह के साक्षी बनेंगे। हर प्रमुख चौराहे पर इस चल समारोह का जोरदार स्वागत होगा। नगर के सभी समाज के साथ नगरवासियों ने इस भक्तिमय चल समारोह के स्वागत की तैयारियां कर ली है ।
यह होंगे प्रमुख आकर्षण
सिद्धिविनायक गणेश मंदिर और भवानी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने बताया की दोपहर 3 बजे सिद्धिविनायक गणेश की महाआरती के पश्चात चल समारोह मंदिर से प्रारंभ होगा। समारोह के लिए अन्य प्रदेशो से आए सभी कलाकार सबसे पहले मंदिर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर प्रागण में अपनी सारी कलाओं की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां देंगे। यही पर जिले का प्रसिद्ध भवानी ग्रुप का अखाडा भी अपने कला का प्रदर्शन करेगा। करीब 2 किलोमीटर लंबे रहने वाले इस चल समारोह में इस बार उज्जैन के कड़ाबीन कलाकार, बैंड एवं ढोल पार्टी इस धार्मिक और गणेश की भक्ति से ओतप्रोत चल समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही फन टाइम कार्टून के डोरीमोन, जादुई बुड्डा, डाईनाशोर, छोटा भीम के साथ 5 घोड़ों का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही टीवी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी रहेगी स नटराज स्टूडियो बडौदा के कलाकार भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ मंडला जिले के गुदुम बाजा डांस कलाकार, बरेंदी डांस सागर का दल, भिंड मुरेना के कालकारों की आकर्षक प्रस्तुति, बुदेलखंड का ढपला रमतुला डांस, देवा गणेशा पर कलर्स टीवी पर अपनी प्रस्तुति दे चुके बडौदा गुजरात के कलाकार, खाचरोद की प्रसिद्ध झांकी जिसमे श्रीगणेश और ठाकुर जी द्वारा माखन चोरी का जीवतं चित्रण, गणेश मंदिर की झांकी और शिवशक्ति गणेश मंडल की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दशहरा मैदान पर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.