सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मासिक बैठक में मीडिया से दूरी क्यों…? बना चर्चा का विषय

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर पर मासिक स्वास्थ्य बैठक का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेघनगर डॉ.सेलक्षी वर्मा, डॉक्टर हितेश नायक,एस.डी.एम. मोहन लाल मालवीय,थांदला विधायक वी सिंह भूरिया, बी.शि.एम किरण पाटीदार, नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी के साथ के साथ कई समाजसेवी व जनप्रतिनाधि बैठक में उपस्थित रहे।मेघनगर स्वास्थ्य विभाग ऐसी कौन सी बातों को बैठक में उजागर होने से छुपाना चाहता है जिसके कारण लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को उक्त बैठक में नहीं बुलाया गया यह बड़ा सवाल है मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजो से इलाज में लापरवाही व भ्रष्टाचार कई मामलों में दैनिक अखबारों की सुर्खियों में रहा है। लेकिन इतना होने के बाद भी मीडिया द्वारा मेघनगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक योजना का प्रचार प्रसार जनहित में करता आया है चाहे वह पल्स पोलियो अभियान हो दस्तक अभियान हो या अन्य योजना जनहित, पुरानी हो चुकी एक्स रे मशीन की नवीनीकरण की बात या फिर मेघनगर में महिला चिकित्सक के मुद्दे को भी मीडिया ने प्रभारी मंत्री के सामने रखा था व जनहित में खबरों को प्रकाशित किया था। लेकिन मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी गलतियों पर पर्दा डालने एवं बचकानी हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है तभी मेघ नगर सामुदायिक केंद्र में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ जो की योजनाओं का प्रचार – प्रसार अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करता है उन्हें दूर महत्वपूर्ण मासिक बेठेक से दूर रखा जाता है यह बड़ा सवाल है।

स्वस्थ्य विभाग की मासिक बैठक में मुझे स्वास्थ्य विभाग से फोन आया था तो में गया था मीडिया को क्यों नहीं बुलाया गया मुझे इसकी जानकारी नहीं पर यह गलत है मीडिया महत्वपूर्ण है उन्हें बुलाना चाहिए।– एस.डी. एम. मोहन लाल मालवीय

———————————————–

…..मासिक बैठक को रखने का पिछले 24 तारीख से प्रयास चल रहा था लेकिन आजकल आजकल के चक्कर में बैठक आज अचानक रख ली गई कम समय होने के कारण सूचना नहीं हो पाई शायद ऐसा हुआ।– ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.