सामाजिक संस्था ने मानसिक अस्थिर लड़के की कराई घर वापसी

0

लोहित झामर, मेघनगर

झाबुआ जिले के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था ग्रामीण वनवासी संघ मेघनगर जो कि असहाय ,विक्षप्त ,निराश्रित ,दिव्यांगजन हेतु समर्पित रूप से कार्यरत है जिनका कार्य जिले में असहाय ,बेसहारा रूप या मानसिक रूप से कमजोर भटककर आये जनों के पुनर्वास या घर वापसी के कार्यो को करना है। संस्था के सदस्य व्यक्ति का सम्पूर्ण कायाकल्प करते है उनका उपचार व भोजन की व्यवस्था के साथ ही काउंसलिंग कर परिजनों की खोज करकेँ घर वापसी के कार्य को अंजाम देते है। 

संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव को कल ऐसे ही एक भटके मानसिक कमजोर लड़के की सूचना मिली जिसे श्रीवास्तव व साथियों ने मिलकर भोजन इत्यादि करवाकर परिवार की तलाश की , लड़के का नाम अन्नू पटेल था जो दमोह जिले के देवरी गांव का निवासी था जो भटककर मेघनगर जिला झाबुआ आ पँहुचा था ,मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते भटक गया था जिसके परिवार को दमोह से बुलवाकर सुपुर्द किया गया। इस सेवा में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया जिसमें मुख्य रूप से जीतू ब्रजवासी , सिद्धार्थ वागरेचा ,रवि वर्मा, दीपेश ब्रजवासी ,राहुल ,किशन व्यास, खड़िया वसुनीय इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया। भटके अन्नू पटेल के परिजनों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.