सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा मेडा ने की डीआरएम को ज्ञापन सौंप की अंडरब्रिज-फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर में रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात नगर वासियो को मिली जिससे घण्टो रेलवे फाटक बंद होने की वजह से खड़े रहने की परेशानी से मुक्ति तो मिल गई। मगर रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया। उसके बाद पैदल चलने वाले, राहगीरों, हाथठेला व्यवसायियों सहित आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर किसी को अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, या पुलिस थाना या फिर शासकीय स्कूल तो अब इन सब जगह जाने के लिए व्यक्ति को ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ेगा जो नगरीय इलाके से दूर है साथ ही रात्रि में इस ओवर ब्रिज से गुजरना खतरे से खाली नही है। ऐसे में नगर की सामाजिक कार्यकर्ता सुमित्रा राजू मेडा ने आज रतलाम डीआरएम को ज्ञापन सौंप, अंडरब्रिज, फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की ताकि लोगो को आने जाने की परेशानी से निजात मिल सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश वसुनिया, डॉक्टर अभय ओहारी, रतलाम, पुष्पा गणावा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.