भूपेंद्र भरमण्डलिया। मेघनगर
गायत्री विद्या मंदिर हाई स्कूल में स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्री बाबू सिंह गणावा रंभापुर एवं पिपल खुटा सरपंच श्री मेहताब जी डामोर एवं अभिभावक संघ के पालक श्री शैलेन्द्र जी मेहता एवं मुख्य अतिथि पंकज रांका,भूपेंद्र बरमण्डलिया , डॉ निर्मल भरपोड़ा के के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें सर्वप्रथम संचालक महोदय श्री ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प हार से किया एवं समस्त स्टाफ के सदस्यों ने भी स्वागत किया । और इस मौके पर भूपेंद्र बरमण्डलिया द्वारा जो भी छात्र कक्षा 10 वी म 85% से अधिक अंक लाएगा उसे मेरी और से पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में २5 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । जिसमें अंग्रेजी माध्यम के नौनिहाल एवं हिंदी माध्यम कक्षा एलकेजी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने, एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य ,एवं नाटक जो कि हास्य से भरपूर एवं यहां तक कि देश भक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के गीतों पर सामूहिक नाटक का मंचन किया गया जिसमें “खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी” इस नाटक पर सभी दर्शक एवं अतिथियों ने खूब सराहना की। करीबन 1000 से अधिक तादाद में एवं आसपास के क्षेत्रों की जनताओ ने कार्यक्रम को खूब सराहा एवं देखा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रहलाद सिंह नायक मुख्य परामर्शदाता श्री समीर शुक्ला एवं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्याम व्यास ने किया एवं संगीत की दुनिया में रंभापुर क्षेत्र के मां आशापुरी बैंड जिनके मास्टर श्री दिनेश धमावत की अहम भूमिका भी रही एवं विशेष सहयोगी श्री जितेंद्र व्यास श्री मेडा जी एवं जय विक्रांत चरेल एवं समस्त स्कूल शिक्षकों की अहम भूमिका रही एवं कार्यक्रम का आभार समीर शुक्ला ने माना
Trending
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मनोहरलाल गौड़ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक नियुक्त होने पर सम्मान किया
- जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए एक और युवक ने दम तोड़ा, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत
- पोषण से परिवर्तन की ओर-बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पर राज्य स्तरीय कार्यशाला 30 जून को
- मन की बात कार्यक्रम का सफल आयोजन : खट्टाली मंडल में पहली बार शत प्रतिशत बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की