सांस्कृतिक आयोजनों में बच्चों की प्रतिभा देकर मंत्रमुग्ध हुए रंभापुरवासी

0

PicsArt_01-25-02.43.06 PicsArt_01-25-02.49.05झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
ग्राम रभांपुर की गायत्री विद्या मंदिर मे वार्षिकोत्सव बड़ी सादगी से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में संरपच बाबू गणावा, दीतसिंह हाड़ा, गोमतसिंह धोती, गाजू मुणिया, मंगलसिंह मेेरावत, पत्रकार रहीम शैरानी, भूपेंद्र बरमंडलिया मौजूद थे। रभांपुर गायत्री विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छोटे बच्चे जब मंच पर थिरके तो स्कूल परिसर में दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों के माता-पिता समेत सभी ने जमकर सराहा। मंच पर देशभक्ति के तरानों के साथ फिल्मी गीत व राजस्थानी गीतों पर एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां बच्चों ने दी। कार्यक्रम मे इस तरहा है गानो के बोल हम है इण्डिया वाले (रिया एंड गु्रप), बधाई हो बधाई (पायल एंड इशिका ग्रुप), नगाडे संग ढोल बाजे (पूजा एंड हीना), एक तेरा नाम साचा (देव एंड ग्रुप),नाचु आज छम छम छम(दिव्या) रिमिक्स (नेहा एंड दिव्या) प्रेम रतन धन पायो डोला रे डोला (नीकिता एंड मोनिका) लेस रंग टूरे राजस्थानी (रोशनी एंड ग्रुप) के छात्र छात्राओं ने कला को मंच से बिखरे तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। इसी तरह गायत्री विद्या मंदिर का पंडाल खचाखच भरा हुआ था। गायत्री विद्या मंदिर के संचालक प्रहलादसिंह नायक सहित विद्यालय परिवार ने इस रंगारंग को सफल बनाने के लिए जमकर मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन श्याम व्यास ने तो आभार स्कूल संचालक प्रहलातसिंह नायक ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.