झाबुआ लाइव के लिऐ मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोट॔ ॥ कांग्रेस के कल होने वाले धरना प्रदश॔न के पूव॔ आज सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने मेघनगर मे एक प्रेस कांफ्रेस की ओर कैमीकल फैक्टरीयों ओर सरकार का पक्ष रखा..भूरिया ने कहा कि कांग्रेस दरअसल उद्योग ओर रोजगार से इलाके को वंचित रखना चाहती है इसलिऐ इस तरह के धरने आंदोलन कर रहे है । भुरिया ने केमीकल फैक्टरीयों से होने वाले नुकसान को खारिज करते हुऐ कहाँ कि पेयजल खराबी जैसी कोई समस्या नही है ।कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद है । उधर कांग्रेस ने सासद भुरिया की प्रेस कांफ्रेस को असफल करार देते हुऐ कहा कि यह कांग्रेस को मेघनगर की जनता की ओर से मिल रहे समथ॔न की बोखलाहट है कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जनता को बरगला रहे है ।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर