श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर में शुभ मुहूर्त में हुई घट-स्थापना

0

लोहित झामर, मेघनगर

सोमवार को शुभ मुहुर्त में घट-स्थापना के साथ ही मेघनगर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर महागरबा रास का भव्य आयोजन शुरू हुआ।  फुटतालाब पर बने पंडाल में माँ की घट स्थापना की गई। अंबाजी और पावागढ़ से लाई गई माँ की ज्योत से फुटतालाब पर ज्योत प्रज्ज्वलित की गई, जिसके साथ ही नवरात्रि महोत्सव का आगाज हुआ। इससे पहले मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

आयोजन में लगभग हजारों श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की व्यवस्था देखते ही बनती है ।यहाँ महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने का प्रबंध किये गये है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर के साई चौराहे से निःशुल्क बस सेवा भी चलाई जा रही है। प्रतिदिन शाम 8:00 बजे माँ की महाआरती का कार्यक्रम होगा, जो आयोजन का केंद्रीय बिंदु है। नवरात्र के पहले दिन गरबा पंडाल मे रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से सजाये गये मंडप में श्रद्धालुओ द्वारा आकर्षक गरबे खेले गए ।  दर्शको ने देर रात तक माता की भक्ति करते हुए गरबो को निहारा । मंदिर में विराजित हनुमान जी, माँ अंबे, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, भोलेनाथ सहित सभी देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लग गया। आयोजन को लेकर स्थानीय नगरवासियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के गरबा महोत्सव में गुजरात के राजकोट की प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा टीमें जैसे राजकोट बीट्स, विक्की ग्रुप, बबल्स ग्रुप और इंदौर के नटराज ग्रुप सहित कई स्थानीय गरबा समूह अपनी प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं। देश के जाने-माने कलाकार यहाँ गरबा गा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.