शिव बरात में हजारों भक्तों के साथ पैदल पिपलखुंटा पहुंचे दयारामदास महाराज, बच्चों में दिखा उत्साह

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम रंभापुर में बड़े राम मंदिर से एक विशाल शिव बारात की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे पिपलखुटा महंत श्री दयाराम दासजी महाराज ने तिलक लगाकर शिव बारात का स्वागत किया। तो पैदल पिपलखुटा के लिए शिव बरात के साथ स्वयं दयाराम दासजी महाराज भी हजारो श्रद्धालुओ के साथ साधु संतों और भोले के भक्तों के साथ चले। शिव बारात की शोभायात्रा रंभापुर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। शिव बारात का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत वन्दन किया गया। शिव बारात में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बैलगाड़ी रही, जिसमें बैलगाड़ी में शिव की बारात निकली । इस दौरान छोटे बच्चे शिव, गणपति, हनुमान, भूत-पलीत बनकर बैलगाड़ी में बैठे थे तो शिव बाराती के आगे नंदी चल रहा था। शिव की बारात में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे। रम्भापुर क्षेत्र सहित आसपास के सभी गांव को शिव भक्तों ने माहौल बन शिवमय कर दिया। शिव बारात में बाराती बनकर पहुंची जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंग भाबर भी अपने आपको शिव बारात में महिलाओं के साथ धार्मिक धुनों पर नृत्य करती नजर आई। शिव बारात में Dr बसन्त खतेडिया,प्रकाश चन्द्र बामन,भगवान सिंग बामन,राकेश बामन,मंगलसिंग नायक,कमलेश दातला, कैलाश सेहलोद, मेहताप डामोर,नाथूसिंग निनामा,राकेश भूरिया,संजय श्रीवास,गणेश प्रजापत,मनकसिंग,बाबूसिंह भगत,भारत सिंह,जामुसिह,निर्मल कण्ठलिया, शुभम बामन,रविन्द्र बरमंडलिया आदि शिव भक्त नजर आये। शिव बारात को लेकर पुलिस भी तैनात रही , शांति पूर्व ढंग से शिव बारात का समापन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिपलखुटा धाम पर हुआ

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.