शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लि 29 करोड़ की नई पेयजल योजना की पाइप लाइन का काम शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

नगर की पेयजल समस्या का अब जल्द निदान होगा। 29 करोड़ की पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम झायडा में अनास नदी पर स्टॉपडेम के साथ फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मेघनगर नगर में नई पाइप लाइन डालने के लिए वार्ड 10 से नई पाइप लाइन डालने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया एवं समाजसेवी राजेन्द्रसिंह नायक, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। नई पेयजल योजना पूर्ण होने पर पानी का प्रेशर अधिक होना है ऐसे में पुरानी पाइप लाइन लोड नहीं ले पाएगी जनसंख्या बढऩे के साथ पेयजल की मांग भी निरन्तर बड़ी है। इसके साथ ही नए मकानों की संख्या भी बड़ी है जहां पाइप लाइन डली हुई नहीं है। ऐसे में नई पाइप डालने से मेघनगर के लोगों को समय पर पानी मिलने लगेगा पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। पेयजल की यह पाइप लाइन मेघनगर के 15 वार्डो में डलेगी। इस अवसर पर वार्ड 10 के पार्षद भूपेश भानपुरिया, पार्षद शांति सोलंकी, पार्षद अनूप भंडारी, पार्षद कालू बसोड़, दिलीप नायक, पंकज बड़ोला, जगदीश पण्डित, लक्ष्मण सिंह चौहान, मुन्ना भाई, प्रहलाद नायक, मोहन पंचाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन पंचाल, वेद प्रकाश बसेर, प्रशांत शर्मा, राजू भाई पाटीदार, बंटी सिसौदिया, नीरज श्रीवास्तव, मुकेश बामनिया, विक्की बन्ना, शैलेन्द्र सिसौदिया, मनोज सिसौदिया, बंटी बृजवासी, गोलू पंचाल, लीला डामोर, किशन व्यास, धर्मेन्द्र पंचाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.