व्यक्ति को हर काम वफादारी से करना चाहिए : जवाब मोईज भाई साहब

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
दाऊदी बोहरा समाज के रमजान माह आज बुधवार को 30वीं तारीख एवं आखरी रोजा है। रमजान माह में मेघनगर में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की रजा मुबारक से पधारे जनाब मोईज भाईसाहब मोईनी ने बयान में फरमाया कि व्यक्ति को हर काम वफादारी के साथ निभाना चाहिए, क्योंकि जीवन में वफादारी के साथ और सच्चाई की राह पर चलोगे तो मुसीबत नहीं के बराबर आएगी और आपस में भाईचारा रख व्यक्ति को रिश्ते मजबूत करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षण के कार्य करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। मोईज भाईसाहब मोईनी ने समाजजनों को हिदायत देते हुए कहा कि रमजान का पवित्र माह हमें सब्र के साथ खाने तथा पानी की एक-एक बूंद की कद्र सिखाता है कि खाने का एक-एक दाना इंसानी जिंदगी के लिए कितना कीमती है। साथ ही पानी जो अनमोल है और रोजा के दौरान हमें पानी की शिद्दत लगती है तब हमें पानी की एक-एक बूंद की कीमत का पता चलता है। इसलिए इंसानों को खाना-पानी के साथ वक्त की कद्र करना चाहिए और खाने की बर्बादी नहीं करना चाहिए और पानी व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। साथ ही उन्होंने पर्यावरण सहेजने की हिदायत दी और अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखनी की बात कही।
बोहरा समाज की ईद गुरुवार को
बोहरा समाज 30 रोजे पूरे कर ईद मनाता है। इसी के साथ बुधवार को उनका 30वां रोजा होगा और गुरुवार को बोहरा समाज ईद मनाएगा। बोहरा समाज की ईद विश्वभर में एक साथ मनाई जाती है। यहां ईद की नमाज स्थानीय दाऊदी बोहरा सदर बाजार स्थित जैनी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जाएगी। बोहरा समाज के धर्मावलंबी गुरुवार सुबह ईद की नमाज अदा कर गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देंगे। ईद की खुशियां मनाने का सिलसिला दिनभर चलेगा।
मुस्तनसीर भाईसाहब ने की अमील साहब से मुलाकात
मेघनगर में रमजान माह की नमाज अदा करवाने के आए मोईज भाईसाहब मोईनी ने थांदला के आमील साहब मुस्तनसीर भाईसाहब से मुलाकात कर समाज व सामाजिक कार्यों से अवगत करवाया तथा विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि बोहरा समाज द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने घरों के आसपास पौधे लगाए गए व समाजजनों के घरों की नालियों को भी खुद के व्यय से ढंक दिया गया है। सामाजिक स्तर पर कार्य बेहतरीन कार्य करने वाला समाजजनों के लिए थांदला के आमील साहब मुस्तनसीर भाईसाहब से मुस्तनसीर भाईसाहब ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
सैयदना साहब का रमजान में मनाया जन्मदिन
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.उ.स.) का मिलाद मुबारक (जन्मदिन) 75वां बोहरा समाज ने जागरण की रात को मनाया था और सैयदना साहब की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान समाजजनों ने अपने 53वें धर्मगुरु का मिलाद मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाई। उक्त जानकारी बोहरा समाज के अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर इज्जी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.