लोहित झामर, मेघनगर
भगवान मिलने के बाद भी काम तो भक्ति ही आयेंगी सत्संग ही आएगा….कोई परिचय पूछे तो गर्व से कहो मैं भारत की भूमि से हूँ अपने सनातन धर्म पर गर्व करों अपने हिन्दू होने पर गर्व करो हमारा सौभाग्य है कि हमको भगवान ने भारत की भूमि पर जन्म दिया l युवाओं को धर्म को आगे ले जाना चाहिए l पूरी दुनिया भी जोर लगा दे तो सनातन धर्म को नही मिटा सकता l जब तक धरती रहेगी तब तक सनातन धर्म जीवित रहेगा l

धर्म है तो हम जीवित है धर्म ही सही मार्गो को प्रशस्त करता है…. भगवान से जुडे भजनों को अपनी मीठी वाणी में गाकर भी देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा के प्रमुख दृश्यों का वर्णन किया l उन्होने कहा कि धर्म बचेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे गौ माता की सेवा सबको करनी ही चाहिए गौ माता वात्सल्य का श्रेष्ठ स्वरूप है l गौ सेवा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है l भगवान राम और भगवान कृष्ण इस देश की पहचान है l बुधवार को फुटतालाब में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोउत्सव मनाया गया l नंद उत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव में लोगों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर दिखाई दिया l इस अवसर पर सीमा सुरेश जैन और परिवार ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में विशेष रूप से फूलों की वर्षा कर भगवान का अभिनंदन और स्वागत किया विशेष रूप से इस अवसर पर खिलौने और बिस्कुट के साथ महाप्रसादी भी वितरित की गई l भगवान को माखन और मिश्री का भोग लगाया गया सभी ने एक दूसरे को श्री कृष्ण जन्म उत्सव नंद उत्सव की बधाई दी अधिकतर महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर आई थी सभी ने नृत्य कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई।
